Friday 18 December 2015

दिसंबर में मार्केट से नहीं मिलते बड़े रिटर्न, जनवरी में खरीददारी लौटने की उम्मीद | स्टॉक मार्किट न्यूज़ डेली

दिसंबर में मार्केट से नहीं मिलते बड़े रिटर्न, जनवरी में खरीददारी लौटने की उम्मीद.......
दिसंबर में मार्केट की चाल में अक्सर सुस्ती देखने को मिलती है। बीते पांच साल के स्टॉक मार्केट के आंकड़ों को देखकर यही संकेत मिल रहे हैं। अगर पांच साल साल में मार्केट की चाल को देखें तो वर्ष 2010 को छोड़कर बाकी वर्षों में मार्केट की चाल या तो सुस्त रही है या फिर चार फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। इस बार भी दिसंबर में एफआईआई की बिकवाली से बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए हैं। मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि दिसंबर और जनवरी के मध्य तक मार्केट में सुस्ती रहती है। इस बार भी मार्केट से बड़े रिटर्न की उम्मीद नहीं है, लेकिन आर्थिक स्थिति में सुधार का फायदा कंपनियों के के तिमाही नतीजों पर दिखेगा। इसके चलते जनवरी में प्री-बजट रैली देखने को मिल सकती है। जनवरी के मध्य से मार्केट में खरीददारी लौटने की उम्मीद कैपिटल सिंडिकेट के मैनेजिंग पार्टनर सुब्रमण्यम पशुपति ने मनीभास्‍कर को बताया कि जनवरी के मध्य से मार्केट में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। साथ ही कंपनियों के नतीजे आगे बेहतर आने की उम्मीद है।



1 comment:

  1. Are you seeking to earn returns from share market? follow advices, recommendations and tips from Epic Research.

    ReplyDelete